Bihar: लगातार बारिश से बेहाल पटना, विधानसभा परिसर और निचले कई इलाकों में जलभराव; वाहनों की आवाजाही हुई बाधित

Tuesday, Aug 05, 2025-08:21 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा परिसर और पटना के निचले इलाकों की कई प्रमुख सड़कों पर लगातार बारिश के कारण सोमवार को जलभराव हो गया, जबकि राज्य भर की नदियां उफान पर हैं। सोमवार को शाम 5:30 बजे तक 20 मिलीलीटर की भारी बारिश से पॉश इलाकों सहित अधिकतर इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। 

राजधानी  के इन इलाकों में भरा पानी

अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रैंड रोड, राजबंसी नगर, बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, गांधी मैदान और जमाल रोड जैसे इलाकों में जलभराव देखा गया। बिहार की राजधानी में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण विधानसभा परिसर में जलभराव हो गया। भारी बारिश के कारण पटना के मनेर, दानापुर, दीघाघाट घाट, गांधी घाट, बांका घाट, हाथीदह और कुछ अन्य स्थानों पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य भर में अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। 

वहीं इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य भर के जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। राज्य में लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि, राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static