पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाईः निलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती
Thursday, Sep 14, 2023-03:02 PM (IST)

पटना: पटना के चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पप्पू, धप्पू और गोरख राय के घर की कुर्की जब्ती का वारंट कोर्ट से लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों के घर की हुई कुर्की जब्ती
बता दें कि निलेश मुखिया की पत्नी वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने इन तीनों भाइयों पप्पू, धप्पू और गोरख राय को नामजद आरोपी बनाया था। घटना के दिन से पुलिस इनको ढूंढ रही हैं। ये तीनों भाई फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का अंतिम मौका भी दिया था। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी पप्पू, धप्पू और गोरख राय के घर की कुर्की जब्ती का वारंट कोर्ट से मंगलवार को ले लिया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है। पटना पुलिस दीघा और पाटलिपुत्र इलाके में कुर्की की कार्रवाई कर रही है।
क्या है मामला?
वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। गौरतलब हो कि 31 जुलाई 2023 को निलेश मुखिया को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने 14 अगस्त काे शूटर राजा के साथ लाइनर शाहनवाज काे गिरफ्तार किया। इस दोनों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दाे शूटर को 9 सितंबर को जेपी गंगा पथ से उठाया।