Siwan Murder: शादी से लौटते समय वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या... गुस्साए लोगों ने थाने का किया घेराव

2/26/2023 1:03:36 PM

सीवान: बिहार के सीवान जिले में बेखौफ बदमाशों का वर्चस्व आज भी कायम है। इसका जीता-जागता उदाहरण जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां अपराधियों ने बिती रात एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी है। वार्ड पार्षद की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 
PunjabKesari
बता दें कि पूरी मामला हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव की है। कहा गया कि शादी समारोह से पैदल घर लौटने के क्रम में घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज से इलाका गूंज उठा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
PunjabKesari

शादी से मिलाद पढ़कर वापस घर जा रहे थे...
 मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात वार्ड संख्या 17 के वार्ड सदस्य नईम अंसारी शादी से मिलाद पढ़कर वापस घर जा रहे थे। इसी बीच घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें नईम अंसारी को सीने में गोली लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही वहां अफरातफरी मच गई। आननफानन में ग्रामीण नईम अंसारी को सीवान अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

सड़क किया जाम 
वार्ड पार्षद की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। थाने का घेराव- आक्रोशित भीड़ सड़क से उठकर थाना पहुंच गई और वहां जमकर बबाल करने लगी । लोगों का कहना है कि आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। वहीं, आक्रोशित भीड़ सड़क से उठकर थाना पहुंच गई और वहां जमकर बबाल करने लगी। लोगों का कहना है कि आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। 

PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस 
एमएच नगर हसनपुरा थाना प्रभारी पंकज ठाकुर का कहना है कि घटना बीती देर रात की है। वार्ड सदस्य 17 के वार्ड सदस्य नईम अंसारी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना का क्या कारण है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फर्द बयान के हिसाब से कार्रवाई की जा जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static