Virat Kohli and Anushka Sharma Visited Premanand Ji Maharaj: वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, प्रेमानंद महाराज से लिया आध्यात्मिक मार्गदर्शन

Tuesday, Dec 16, 2025-08:26 PM (IST)

Virat Kohli and Anushka Sharma Visited Premanand Ji Maharaj: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर आध्यात्मिक शांति की तलाश में वृंदावन पहुंचे। मंगलवार को दोनों ने श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और जीवन व भक्ति से जुड़े गूढ़ विषयों पर संवाद किया। यह साल 2025 में प्रेमानंद महाराज से विराट और अनुष्का की तीसरी मुलाकात बताई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के बाद दोनों सीधे वृंदावन पहुंचे, जहां वे पूरी तरह भक्ति और ध्यान में लीन नजर आए।

Virat Kohli and Anushka Sharma Premanand Ji Maharaj Meeting: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

इस मुलाकात से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल क्लिप में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन को बेहद ध्यान और भावुकता के साथ सुनते दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का शर्मा जहां भाव-विभोर नजर आईं, वहीं विराट कोहली शांत मुद्रा में आध्यात्मिक संवाद का हिस्सा बने रहे।

Premanand Ji Maharaj का संदेश: सेवा, विनम्रता और नाम जप का महत्व

प्रेमानंद जी महाराज ने विराट और अनुष्का को जीवन का सार बताते हुए कहा— “अपने कार्य को सेवा मानकर करो, जीवन को गंभीरता से जियो, विनम्र रहो और भगवान के नाम का निरंतर जप करो। मन में भगवान के दर्शन की तीव्र इच्छा होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि जब इंसान यह मान लेता है कि संसार की सभी खुशियां मिल चुकी हैं और अब केवल ईश्वर चाहिए, तभी सच्चा सुख उनके चरणों में प्राप्त होता है।

PunjabKesari

Virat Kohli Anushka Sharma Emotional Moment: ‘हम आपके हैं महाराज जी’

संवाद के दौरान अनुष्का शर्मा ने भावुक होकर कहा, “हम आपके हैं महाराज जी।” इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया— “हम सब श्रीजी के हैं। हम सभी उनकी दिव्य शरण में सुरक्षित हैं।” इस संवाद ने वहां मौजूद भक्तों को भी भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

गुरु और ईष्ट का महत्व समझाया

प्रेमानंद महाराज ने गुरु-परंपरा की व्याख्या करते हुए कहा कि ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग गुरु और ईष्ट के माध्यम से ही प्रशस्त होता है। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए बताया— “मैंने किसी का हाथ पकड़ा, लेकिन मेरा हाथ मेरे गुरुदेव ने पकड़ा था, और उनके गुरुदेव का हाथ उनके ईष्ट ने।” उन्होंने कहा कि भक्त और ईष्ट के बीच गहरा आध्यात्मिक संबंध होता है, जो जीवन को दिशा देता है।

पहले भी कर चुके हैं प्रेमानंद महाराज से मुलाकात

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इससे पहले भी जनवरी और मई 2025 में प्रेमानंद जी महाराज से मिल चुके हैं। उस दौरान वे अपने बच्चों के साथ आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे थे। दोनों को अक्सर मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर देखा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static