अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 8 पुलिसकर्मी घायल

Wednesday, Jan 13, 2021-10:02 AM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फासिया टोला इलाके में सड़क किनारे बने झोपड़ी के अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस गई थी। करीब आठ परिवारों के बने झोपड़े पर जैसे ही प्रशासन का जेसीबी चला तो आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज़ के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने पीड़ितों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं और घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static