विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाईः प्रधान लिपिक के घर पर छापेमारी, 27 लाख कैश और 10 लाख की ज्वेलरी बरामद

Saturday, Jan 21, 2023-10:28 AM (IST)

दरभंगा: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी में पदस्थापित प्रधान लिपिक सुभाष कुमार के दरभंगा स्थित आवास समेत अन्य ठिकाने पर सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने छापा मारा। वहीं टीम ने छापेमारी के दौरान 27 लाख रुपए नगद, भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण और अन्य में निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए है।

PunjabKesari

ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि सतर्कता की टीम ने सुभाष कुमार के न्यू पांडासराय स्थित आवास और एक व्यावसायिक स्थल तथा उनके ससुर जय प्रकाश सिन्हा के घर पर छापेमारी की। निगरानी डीएसपी ने बताया कि सुभाष कुमार के घर से 27 लाख कैश मिला हैं। करीब 10 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण के अलावा बैंक खाता और जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि सुभाष कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर निगरानी विभाग में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस की 14 सदस्यीय टीम ने घर पर रेड डाली थी, जिसमें 10 लोगों की टीम ने सुभाष कुमार के व्यवसायिक स्थल को खंगाल रही थी। हालांकि टीम को व्यवसायिक स्थल पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static