VIDEO: ‘मिट्टी कटा कर.. बालू कटा कर हम थाना चलाते हैं’, गाली गलौज करते हुए थाना अध्यक्ष का वीडियो वायरल
Friday, Apr 04, 2025-03:41 PM (IST)
Police Station in-Charge Abusing Video: बेगूसराय (Begusarai) में लगातार पुलिस के दामन पर दाग लग रहा है। अब एक बार फिर थाना अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध खनन करा थाना चलाने की बात कह गाली गलौज कर रहे हैं।