5 स्टार होटल जैसी फैसिलिटी से लैस वैनिटी वैन… प्रशांत किशोर के धरने में बनी चर्चा का विषय

Saturday, Jan 04, 2025-12:07 PM (IST)

पटना: राजधानी पटना में BPSC छात्रों की मांगों को लेकर प्रशांत किशोर गांधी मैदान में धरने पर बैठे है। वही उनके धरने स्थान पर खड़ी वैनिटी वैन चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है ये वैनिटी वैन प्रशांत किशोर की है। इसमें 5 स्टार जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

BJP नेता नीरज कुमार ने कसा तंज
बताया जा रहा है इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों रूपए है। इस वैनिटी वैन में बेड गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और वॉशरूम तक जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं वैनिटी वैन को लेकर बीजेपी नेता नीरज कुमार ने पीके पर जोरदार हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने वैनिटी वैन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, "छात्र आंदोलन में तथाकथित रूप से भाग ले रहे प्रशांत किशोर बाबू, जिनका उद्देश्य छात्रों का भला नहीं वरन अपनी राजनीति चमकाना है! पंजाब से वैनिटी वैन किराये पर मंगवाये हैं, जिसका किराया 25 लाख प्रतिदिन है! भगवान बचाये ऐसे लोगों से बिहार को! नाम आमरण अनशन पर वैनिटी वैन में दुनियां की सारी सुख-सुविधा! भोजन - शयनकक्ष सब कुछ। BPSC के छात्र संभल जाएं इससे।"

बता दें कि प्रशांत किशोर गुरुवार की शाम से लगातार गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान पटना के एडीएम ने धरनास्थल पर जाकर प्रशांत किशोर से बातचीत की और उन्हें धरना वापस लेने को कहा। प्रशांत किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का मुझपर विश्वास है और खास कर 29 दिसंबर को प्रशासन के कहने पर मैंने छात्रों को उठने के लिए कहा था और फिर प्रशासन ने क्रूरतापूर्वक बच्चों पर लाठी चलाया है, अब किसी भी हालत में प्रशासन के कहने पर मैं आंदोलन वापस नही लूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static