सीतामढ़ी से अयोध्या तक शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, बिहार में गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा वादा ।। Amit Shah Bihar Visit

Monday, Nov 03, 2025-04:08 PM (IST)

Amit Shah Bihar Visit : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी और 14 नवंबर को दोपहर एक बजे तक राज्य से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का सफाया हो जाएगा। अमित शाह ने शिवहर में चुनावी रैली के दौरान बिहार के लिए जारी कई परियोजनाओं का जिक्र किया और नई परियोजनाएं शुरू किए जाने का वादा किया। 

"सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी" 
अमित शाह ने कहा कि सीता मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिथिला-कोशी में बाढ़ को रोकने के लिए 11,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं जारी हैं, सोनबरसा नानपुर में 505 एकड़ भूभाग में औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा तथा मिथिलांचल को 500 करोड़ रुपये की लागत से वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शाह ने कहा कि सीतामढ़ी-अयोध्या रामजानकी पथ 550 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और अयोध्या-सीतामढ़ी रेल पटरी के दोहरीकरण पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।'' उन्होंने कहा कि राजग बिहार में रक्षा गलियारा बनाएगा, हर जिले में कारखाने लगाएगा और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) एवं औद्योगिक पार्क बनाएगा। 

"प्रत्येक जिले में होगा मेडिकल कॉलेज" 
शाह ने कहा, ‘‘राजग पटना, दरभंगा, पूर्णियाएवं भागलपुर हवाई अड्डों को वैश्विक मानकों के अनुसार बनाएगा तथा प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।'' उन्होंने बिहार में राजग की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि ‘‘14 नवंबर को दोपहर एक बजे तक'' राजद का सफाया हो जाएगा। शाह ने कहा, ‘‘(पूर्व मुख्यमंत्री) लालू (प्रसाद यादव) का कार्यकाल घोटालों से भरा रहा था। (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार एवं नरेन्द्र मोदी की जोड़ी ही विकसित बिहार सुनिश्चित कर सकती है।'' इसके बाद उन्होंने सीतामढ़ी में चुनावी रैली के दौरान कहा कि सीतामढ़ी में सीता मंदिर धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक केंद्र बनेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static