कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच दरभंगा में कोरोना वैक्सीन की कमी, टीकाकरण का कार्य ठप

Friday, Apr 09, 2021-11:41 AM (IST)

दरभंगाः कोरोना के दूसरी लहर के खिलाफ जारी जंग के बीच बिहार के दरभंगा जिले में वैक्सीन नहीं रहने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य ठप हो गया है। दरभंगा शहर में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे घनश्यामपुर, बहादुरपुर, बेनीपुर, हायाघाट, सिंहवाड़ा, जाले, बिरौल, गौडाबौराम समेत जिले के अधिकांश प्रखंडों में भी वैक्सीन नहीं रहने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य ठप पड़ा हुआ है। इन जगहों पर अपरिहार्य कारणों से वैक्सीनेशन का कार्य बंद होने की नोटिस लगाकर सूचना दी गई है।

जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत है। जिले में प्रतिदिन करीब 11 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है और अब तक 1,19,118 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने जिले में वैक्सीन की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। 24 से 48 घंटे के अंदर वैक्सीन की व्यवस्था हो जाएगी उसके बाद पुन: वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

त्यागराजन ने बताया कि वैसे राज्य जहां कोरोना के संक्रमण का पुन: तेजी से फैलाव हो रहा है, वहां से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। दरभंगा हवाई अड्डे पर भी जांच की जा रही है। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले के सभी 18 प्रखंडों में कोरोना जागरूकता रथ निकाला गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static