अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामाः परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे डॉक्टर
Tuesday, Jan 31, 2023-01:21 PM (IST)

सीवान: बिहार के सीवान सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। दरअसल, मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में तोड़फोड़ की। हालांकि, बढ़ते बवाल को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला निवासी मो. वसीम (55 साल) घर में अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। उन्होंने कई टेबल कुर्सी उठाकर फेंक दिए।
वहीं परिजनों के हंगामे को देखते हुए सभी डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को किसी समझा बुझाकर शांत कराया।