उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-'रोजगार मेला' के नाम पर युवाओं के साथ हो रहा भद्दा मजाक

11/22/2022 5:15:59 PM

पटना, (अभिषेक कुमार सिंह):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रोजगार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। वहीं इसे लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के साथ मजाक कर रही है । यह नियुक्ति ऊंट के मुंह में जीरे के की तरह है।  कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि 8 साल बीत गए लेकिन अभी तक युवाओं को रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सामने 2024 चुनाव है इसे लिए अब सरकार को रोजगार देने की बात याद आ रही है। उपेंद्र कहा कि सवाल है कि दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का क्या हुआ ? केंद्र सरकार इसका जवाब दे ?युवाओं के साथ ऐसा मजाक ना करे। युवा अब मोदी सरकार के झूठे वादे को जान चुका है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रोजगार मेला' कार्यक्रम मेले में 71,056 नियुक्ति पत्र बांटे। केंद्र सरकार का प्रयास है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों को मिशन मोड में डेढ़ साल के अंदर भर दिया जाए। रोजगार मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार के इच्छुक लोगों को  मुद्रा लोन से बड़ी मदद मिल रही है। आज जो अपना व्यापार करना चाहते हैं उन्हें मुद्रा लोन से बड़ी मदद मिल रही है और अब तक 35 करोड़ से अधिक लोन दिए जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static