7th International Yoga Day केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में किया योग
Monday, Jun 21, 2021-10:56 AM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना में योग किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल सहित कई बड़े नेताओं ने योग किया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और संस्कार की एक बहुत बड़ी धरोहर है। प्रधानमंत्री ने इस धरोहर को आज दुनिया के सामने इतने प्रभावी रूप से योग दिवस के रूप में प्रस्तुत किया है। कोरोना काल में इसकी उपयोगिता और योगदान बहुत अनुकरणीय है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सातवें अंतररष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है।