Road Accident: मुजफ्फरपुर में बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, दर्जन से अधिक घायल...4 की हालत चिंताजनक

Friday, Sep 19, 2025-11:00 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेकाबू कार ने एक दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिनमें से चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने मौके पर ही कार के ड्राइवर को भी दबोच लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित नवादा चौक की है। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू कार ने अपनी चपेट में लेकर दर्जन से अधिक लोगों को रौंद डाला। वहीं इस हादसे में 12 से अधिक बाइकसवार और राहगीर घायल हुए है जबकि 4 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों 45 वर्षीय मो. कुद्दुस, 34 वर्षीय हरीश कुमार, 30 वर्षीय यशवंत कुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, वहीं प्रीतम कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार सवार युवक को पकड़ लिया।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। ग्रामीणों ने आरोपी कार सवार युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके से कार और दो बाइक जब्त कर लिए है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static