शेखपुराः अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा पलटी कार, एक युवक की मौत, 3 लोग घायल

Thursday, Aug 11, 2022-04:38 PM (IST)

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खड्ड में पलट गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद मृतक के घर मातम पसर गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, घटना शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घाटकुसुंभा और डीहकुसुंभा गांव के बीच की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त और एक युवक को कार से छोड़ने रेलवे स्टेशन गया था। इसी दौरान वापस आते समय कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी और कीचड़ से भरे खड्ड में पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। इसके बाद परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे और करीब 4 घंटे के बाद मृतक युवक के शव को पानी से भरे कीचड़ से निकाला गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। इसके अतिरिक्त मृतक युवक की पहचान धर्मराज के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static