पटना विश्वविद्यालय परिसर में आपस में भिड़े 2 छात्र गुट, घटनास्थल से बम बरामद; इलाके में फैली दहशत

Tuesday, Dec 05, 2023-10:14 AM (IST)

पटना: पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों के छात्रों के दो गुट सोमवार को परिसर में भिड़ गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना स्थल से एक बम बरामद किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इस झड़प में कोई घायल नहीं हुआ है। स्थानीय थाना के एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।" राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, ने कुलपति और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई और उनसे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा। 

PunjabKesari

आर्लेकर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरोपियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा, ''मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही हिंसा में शामिल लोग भाग गए। पुलिस जल्द ही घटना में शामिल सभी लोगों को पकड़ लेगी। परिसर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static