शादी की शहनाइयों की गूंज के बीच पसरा सन्नाटा, दूल्हे की बारात से पहले उठी दो अर्थियां; टूटा दुखों का पहाड़

Monday, Apr 21, 2025-10:03 AM (IST)

Katihar Accident News: बिहार के कटिहार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां डीजे वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।

डीजे वाहन की चपेट में आने से दूल्हे के जीजा सहित दो को मौत

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोंढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महीनाथपुर पंचायत के बलधीम्मा गांव की है। मृतकों की पहचान अर्जुन ऋषि और जगन ऋषि के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जगन ऋषि अपनी पत्नी की भाई की शादी में शामिल होने आए थे। वहीं अर्जुन ऋषि को भी विवाह में आमंत्रित किया गया था। शादी में पूजा करने के लिए सभी लोग मंदिर जा रहे थे। वहीं इसी दौरान रास्ते में डीजे की गाड़ी चल रही थी  तभी अचानक डीजे गाड़ी पीछे की और चलने लगी और अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई। वहीं गाड़ी की चपेट में 7 लोग आ गए। जिसके नीचे दबने से जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस भयानक हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

इधर घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static