Wedding Is Called Off: स्मृति मंधाना ने शादी टूटने की पुष्टि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

Sunday, Dec 07, 2025-06:04 PM (IST)

Wedding is Called off: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर चल रहे तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर पुष्टि की कि संगीतकार पलाश मुच्छल से होने वाली शादी रद्द कर दी गई है।

पिछले कई हफ्तों से चल रही चर्चाओं के बीच मंधाना ने लिखा कि यह मुद्दा अब यहीं खत्म होना चाहिए और सभी से दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की।

“वेडिंग कॉल्ड ऑफ” — स्मृति का बड़ा बयान

मंधाना ने अपने पोस्ट में लिखा: “पिछले कुछ हफ्तों में मेरी निजी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई गईं। मैं बेहद निजी स्वभाव की हूं, लेकिन इस समय सच्चाई बताना जरूरी है—शादी अब रद्द कर दी गई है।”

उन्होंने आगे लिखा— “मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें ताकि हम इस स्थिति से अपने तरीके से आगे बढ़ सकें।”

क्रिकेट पर फोकस, देश के लिए खेलने का संकल्प दोहराया

मंधाना ने जोर देकर कहा कि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट और भारत का प्रतिनिधित्व करने पर है।उन्होंने लिखा— “मेरे लिए हमेशा से सबसे बड़ा उद्देश्य अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्तर पर खेलना रहा है। मैं भारत के लिए जीत दिलाने के इरादे से आगे भी खेलती रहूंगी—यही हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।”

28 वर्षीय मंधाना लगभग एक दशक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम स्तंभ रही हैं और 2026 की व्यस्त क्रिकेट शृंखला को देखते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य की सारी ऊर्जा खेल को समर्पित है।

“आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, अब आगे बढ़ने का समय”

अपनी पोस्ट का अंत करते हुए उन्होंने लिखा— “आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static