मुंगेर में विशेष अभियान के दौरान दो मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार

8/1/2021 11:30:50 AM

मुंगेरः बिहार की मुंगेर जिला पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर शस्त्र-तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दो मिनी गन फैक्ट्री का उछ्वेदन कर दो तस्कर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक जे. जालारेड्डी ने बताया कि डीआईयू टीम, जमालपुर और मुफस्सिल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में दो मिनीगन फैक्ट्री का उछ्वेदन किया। मौके से दो शस्त्र तस्कर और दो कारीगर को गिरफ्तार कर पांच देशी पिस्तौल, चार पिस्तौल मैगजीन, एक लाख 80 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल, दो लेथ-मशीन, दो हैंड चालित बेस मशीन, पिस्तल बैरल आदि बरामद किए।

रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार शस्त्र तस्करों में मोहम्मद खुर्शिद आलम, गुंजन उपाध्याय और दो शस्त्र-कारीगर मोहम्मद रजी अहमद, मोहम्मद चांद उर्फ सरीख परवेज शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static