भागलपुरः बालू के अवैध खनन के दौरान मजदूरों पर गिरा धसना, 2 की दर्दनाक मौत
Monday, Apr 19, 2021-04:49 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, बालू के अवैध खनन के दौरान अचानक बालू का बड़ा धसना गिर गया और उसके अंदर दब जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बरियारपुर गांव के निकट रविवार की देर रात को नदी में चल रहे बालू के अवैध खनन के दौरान अचानक बालू का बड़ा धसना गिर गया और उसके अंदर दब जाने से दो मजदूर सोहित कुमार (28) एवं सन्नी राम (25) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि दोनों मजूदर बरियारपुर गांव का रहने वाले थे और एक ठेकेदार के अधीन बालू के अवैध खनन के काम में लगे हुए थे। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।