अंतरराज्यीय गिरोह के 2 अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक और 46 ग्राम स्मैक सहित सवा लाख कैश बरामद
Thursday, Aug 22, 2024-01:20 PM (IST)
कटिहारः बिहार में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है, जिसने अपने जद में इलाके के युवा पीढ़ी को ले लिया है। नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने स्मैक तस्करी की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र खुदना गांव में पुलिस ने स्मैक तस्करी की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि खुदना गांव में छोटू पासवान नाम का शख्स स्मैक का अवैध कारोबार करता है। इसके पश्चात एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं टीम द्वारा छोटू पासवान के अड्डे पर छापेमारी कर दो स्मैक तस्करों से 46 ग्राम स्मैक, सवा लाख रुपए कैश सहित 2 बाइक भी बरामद की है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल से स्मैक की खेप लाकर बिहार के सीमांचल में बेचते हैं।
बता दें कि गिरफ्तार दोनों स्मैक तस्कर कटिहार और पूर्णिया के रहने वाले बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।