कारी कोसी नदी में नहाने गए थे 2 मौसेरे भाई, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

Thursday, Oct 01, 2020-11:31 AM (IST)

अररियाः बिहार में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में दो मौसेरे भाई की कारी कोसी नदी में डूबकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मझुवा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 09 के हीरानगर गांव निवासी ज्योतिष कुमार (18) और उसका मौसेरा भाई चानो कुमार (19) मंगलवार की सुबह घर के बगल में ही कारी कोसी नदी में नहाने के लिए गए थे, जहां दोनों गहरे पानी में डूब गए। इस बीच देर शाम तक जब वापस नहीं लौटे तब परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मंगलवार की शाम कारी कोशी नदी पहुंचे। इसके बाद गोताखोरों एवं अन्य लोगों की मदद से नदी में दोनो की खोजबीन की गई। काफी मशक्कत के बाद नदी से चानो कुमार का शव मिला। देर रात तक ज्योतिष कुमार की नदी में तलाश की गई लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाशी का काम रोक दिया गया। बुधवार की सुबह से फिर खोजबीन शुरू की गई तब ज्योतिष कुमार का शव झाड़ी में फंसा हुआ मिला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static