बिहार सरकार ने लॉकडाउन में मजदूरों के लिए की रोजगार की व्यवस्थाः सुशील मोदी

7/13/2020 10:29:28 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार ने एकतरफ लॉकडाउन के दौरान लौटे मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की तो दूसरी ओर सबके लिए राशन का इंतजाम किया। जीविका दीदियों के सर्वेक्षण में राशनकार्ड की पात्रता वाले 35.43 लाख लोगों का पता चला।

सुशील मोदी ने बताया कि जांच के बाद 23 लाख 27 हजार नए राशन कार्ड बने। इनमें से 13 लाख कार्ड वितरित हो चुके हैं। जो छूट गए, वे भी RTPS काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं। नए कार्डधारियों को भी पांच महीने तक राशन मुफ्त मिलेगा। कोई भी राशनकार्ड से वंचित नहीं रहेगा।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सड़क पर ठेला-खोमचा लगा कर रोजगार करने वाले एवं अन्य स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कार्यशील पूंजी के लिए 10 हजार रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा। मासिक किस्त बांध कर जो लोग एक साल में कर्ज लौटाएंगे, उन्हें 7 फीसद ब्याज अनुदान मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static