ट्रक ड्राइवर पैसे लेकर हुआ फरार, मालिक के हत्थे चढ़ने पर मिली कड़ी सजा
Wednesday, Jan 08, 2025-02:42 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मालिक ने अपने ट्रक ड्राइवर को गलती करने पर भयंकर सजा दे डाली। दरअसल ट्रक ड्राइवर अपने मालिक का पैसा लेकर भाग गया। वहीं जब वह मालिक के हत्थे चढ़ा तो मालिक ने उसे सजा देने की ठानी। मालिक ने उसके गले में तख्ती लगाकर बीच रास्ते खड़ा कर दिया। जिस पर लिखा था "मैं बहुत बड़ा चोर हूं"।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार का है। पीड़ित युवक की पहचान कन्हौली निवासी मनोज पासवान हैं। वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ट्रक मालिक ने बताया कि वह भूसा खरीद बिक्री का काम करते हैं। कुछ दिन पहले ट्रक ड्राइवर मनोज पासवान सिवान से भूसा लेकर चला और सराय में भूसा बेचकर पैसा अपने पास रख गायब हो गया है। साथ ही ट्रक क्लीनर ने बताया कि सराय कांटा पर गाड़ी खड़ी कर यह मालिक का पचास हजार और मुझसे पांच हजार कुल पचपन हजार रुपये हमसे लेकर भाग गया। दस मिनट तक आने के लिए कहकर फरार हो गया।
वहीं जब लोगों ने उसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही तो ट्रक क्लीनर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले समाज देख लेगा तब पुलिस को देंगे। इधर, इस मामले पर नगर पुलिस ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है ,पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।