बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिनः अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर किया हंगामा
Monday, Jun 27, 2022-11:25 AM (IST)

पटनाः आज बिहार विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन है। सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। कांग्रेस विधायकों ने सदन शुरू होने से पहले अग्निपथ योजना का विरोध शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में पोस्टर लिए सदन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग करने लगे। कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि जो देश के लिए जान कुर्बान करने के लिए तैयार है। उन्हें मोदी सरकार गद्दार साबित कर रही है।
वहीं वामपंथी दलों के विधायकों ने भी अग्निपथ योजना को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। वामपंथी विधायकों का कहना था कि जबतक सरकार अग्निपथ योजना वापस नही लेती आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांग है कि विधानसभा में भी प्रस्ताव बना कर इसे पारित किया जाए।