लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज: CM नीतीश ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमें आज भी प्रेरणा देते हैं...
Saturday, Oct 11, 2025-11:44 AM (IST)

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी नेता, सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता एवं भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी नेता, सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता एवं भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। जयप्रकाश नारायण जी ने लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखते हुए अन्याय के विरुद्ध समाज को एकजुट किया। उनके विचार हमें आज भी समतामूलक एवं न्यायपूर्ण समाज के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।"