Mahila Rozgar Yojana Bihar: आज 2500 करोड़ रुपये जाएंगे 25 लाख खातों में, CM नीतीश खुद करेंगे ट्रांसफर
Friday, Oct 03, 2025-08:37 AM (IST)

Mahila Rozgar Yojana 2025:विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को साधने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महिला रोजगार योजना (Mahila Rozgar Yojana) के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की दूसरी किस्त भेजेंगे। ₹2500 करोड़ की यह राशि Direct Benefit Transfer (DBT) के ज़रिए सीधे लाभार्थियों तक पहुँचेगी। माना जा रहा है कि यह कदम न सिर्फ़ महिलाओं को आर्थिक मज़बूती देगा, बल्कि एनडीए के वोट बैंक को भी मज़बूत करेगा। पटना में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डिप्टी सीएम और कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे।
पटना में विशेष कार्यक्रम, बड़े नेता रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर पटना स्थित 1, अणे मार्ग ‘संकल्प’ में सुबह 10:30 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ Deputy CM Samrat Choudhary, विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी शिरकत करेंगे।
पहली किस्त से महिलाओं में बढ़ा उत्साह
यह दूसरा मौका है जब इस योजना की राशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी। इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर 75 लाख महिलाओं को 7500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। Direct Benefit Scheme की इस शुरुआत को महिलाओं ने सराहा था और अब दूसरी किस्त को लेकर उत्साह चरम पर है।
शहरी क्षेत्रों से भी 10 लाख से ज्यादा आवेदन
नीतीश कुमार ने अगस्त में घोषणा की थी कि हर घर से एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। सितंबर से लागू हुई इस योजना में न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी महिलाओं की भी भारी भागीदारी रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहरों से 10 Lakh+ Applications प्राप्त हुए हैं। जीविका समूह से जुड़ना योजना की अनिवार्य शर्त है, जिस वजह से आवेदन लगातार बढ़ रहे हैं।
अक्टूबर में और दो बार खातों में आएंगे पैसे
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह योजना चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगी। अक्टूबर में ही 6 और 17 तारीख को दो बार और लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
चुनावी सियासत से भी जुड़ा बड़ा दांव
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि महिला रोजगार योजना विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार का मास्टरस्ट्रोक है। यह न केवल महिलाओं को Financial Empowerment देगा बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर वोट बैंक को भी मज़बूत करेगा।