TNDTE Result 2025: टाइपराइटिंग, शॉर्टहैंड और अकाउंटेंसी का रिजल्ट आज जारी, ऐसे करें चेक
Thursday, Nov 06, 2025-02:48 PM (IST)
TNDTE Result 2025: तकनीकी शिक्षा विभाग (Department of Technical Education, DOTE) चेन्नई आज यानी 6 नवंबर 2025 (Thursday) को TNDTE Government Technical Examination (GTE) के परिणाम जारी कर सकता है। इनमें Typewriting, Shorthand और Accountancy विषयों की परीक्षाएं शामिल हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tndtegteonline.in और dte.tn.gov.in पर देख सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षाएं?
इन परीक्षाओं का आयोजन अगस्त 2025 में किया गया था—
- Typewriting Exam: 30 और 31 अगस्त (Pre-Junior, Junior, Senior, High Speed)
- Shorthand Exam: 23 और 24 अगस्त (Junior, Intermediate, Senior, High Speed)
- Accountancy Exam: 25 अगस्त (Junior और Senior लेवल)
ऐसे डाउनलोड करें TNDTE Result 2025 | How to Check Result
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना TNDTE Typewriting, Shorthand, Accountancy Result 2025 देख सकते हैं
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : dte.tn.gov.in
- “TNDTE Typewriting / Shorthand / Accountancy Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन के लिए अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें
- आपकी Scorecard PDF स्क्रीन पर दिखेगी
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें
Scorecard में क्या-क्या होगा?
रिजल्ट या स्कोरकार्ड PDF में यह जानकारी होगी:
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- कुल अंक (Aggregate Marks)
- विषयवार अंक (Subject-wise Marks)
- रैंक और अन्य विवरण
आधिकारिक वेबसाइट्स (Official Links)
- tndtegteonline.in
- dte.tn.gov.in

