ICAI CA September Result 2025: आज जारी होंगे परिणाम, ऐसे करें चेक Foundation, Intermediate और Final रिजल्ट

Monday, Nov 03, 2025-08:09 AM (IST)

ICAI CA September Result 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि ICAI CA September Result 2025 को 3 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।
आज CA Foundation, Intermediate और Final तीनों परीक्षाओं के परिणाम और मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी की जाएगी।

ICAI CA Result Timing: जानिए कब आएंगे रिजल्ट

  • ICAI ने बताया है कि CA Intermediate और Final Result दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे।
  • जबकि CA Foundation Result शाम 5 बजे घोषित होंगे।
  • उम्मीदवार अपने Roll Number और Registration Number दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Official Websites: icai.org
 | icai.nic.in

Direct Link To Check Results: "ICAI CA September 2025 Result Download Link"

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे अपने परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे:
👉 icai.nic.in/caresult

 ICAI CA Result 2025: ऐसे करें September Result डाउनलोड (Step-by-Step Guide)

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in
  •  पर जाएं।
  • “Check Results” सेक्शन में जाकर Final, Intermediate या Foundation लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना Roll Number और Captcha Code डालें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
  • “Check Merit List” सेक्शन में जाकर मेरिट लिस्ट देखने के लिए क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
  • रिजल्ट और मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव करें।

ICAI CA September 2025: परीक्षा का पूरा शेड्यूल

  • ICAI ने सितंबर महीने में तीनों स्तरों की परीक्षाएं आयोजित की थीं —
  • CA Final Exams: 3, 6, 8, 10, 12 और 14 सितंबर 2025
  • CA Intermediate Exams: 4, 7, 9, 11, 13 और 15 सितंबर 2025
  • CA Foundation Exams: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025

देशभर के हजारों स्टूडेंट्स ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, और अब सभी की निगाहें आज घोषित होने वाले नतीजों पर टिकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static