पूर्णियाः कार्य में लापरवाही बतरने के आरोप में थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Friday, Nov 27, 2020-10:39 AM (IST)

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में कर्तव्य में लापरवाही बतरने के आरोप में डगरुआ थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने डगरुआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा को भारी मात्रा में अवैध शराब की ससमय सूचना नहीं देने, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं छापेमारी नहीं करने तथा ससमय प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मुफस्सिल थाने के सहायक अवर निरक्षक अमरेश कुमार एवं पैंथर मोबाइल के सिपाही रणवीर कुमार को शराबबंदी सफलतापूर्वक लागू नहीं कराने को लेकर निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static