सारण में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा एवं 3 मोबाइल बरामद

Tuesday, Aug 23, 2022-02:19 PM (IST)

छपराः बिहार में अपराध चरम पर है। आए दिन बेखौफ अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सारण जिले में पुलिस ने अपराधियों की साजिश को नाकाम किया है। दरअसल, पानापुर थाना की पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

देशी कट्टा, 3 मोबाइल व बाइक बरामद
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि पानापुर थाना की पुलिस नियमित गश्त लगा रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के पानापुर-तरैया नहर मार्ग पर फकुली गांव के समीप तीन अपराधी अपराध करने के उद्देश्य से खड़े हैं। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने देशी कट्टा, तीन मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र के रसौली इमली टोला गांव निवासी सैफ अली, सज्जाद आलम और अफरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया।

गांव के ही एक युवक से लेते थे हथियार
संतोष कुमार ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि गांव के ही एक अन्य युवक से हथियार लेकर वे अपराध की घटना को अंजाम दिया करते थे। पुलिस उनके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static