​Motihari News: MGCU की भूमि अधिग्रहण में 3.70 करोड़ का घोटाला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Saturday, Aug 09, 2025-11:53 AM (IST)

Motihari News: बिहार के ​पूर्वी चंपारण जिले में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की भूमि अधिग्रहण घोटाला के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भू-अर्जन विभाग द्वारा 14 दिसंबर 2018 को धारा-406 /420/409 467/468/471/472/120 (बी0)/34 भारतीय दंड विधान की धारा-13 (1) (सी) सह पठित धारा-13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं आईटीएक्ट की धारा-66 (सी) / 66 (डी) के अंतर्गत 2018 में मोतिहारी नगर थाना में प्रथमिकी संख्या 875 दर्ज करायी गयी थी। प्रथमिकी में तत्कालीन अमीन जटाशंकर सिंह, दिनेश प्रसाद और ललन तिवारी सहित चार लोगों पर भूमि घोटाला के माध्यम से तीन करोड़ 70 लाख 40 हजार आठ सौ रुपए की सरकारी राशि के हेराफेरी का आरोप लगाया गया था।  

विशेष न्यायाधीश (निगरानी), उत्तर बिहार, मुजफ्फरपुर के न्यायालय द्वारा आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढ़ार ग्रामवासी तत्कालीन अमीन जटाशंकर सिंह, गोविंदापुर ग्रामवासी दिनेश प्रसाद और चन्द्रहिया ग्रामवासी ललन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घोटाले में सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर कई और लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static