BJP विधायक को 25 लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी निकला पूर्व कर्मचारी

Monday, Nov 23, 2020-12:16 PM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक रश्मि वर्मा को 25 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विधायक रश्मि वर्मा के पति का पूर्व कर्मचारी था।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रश्मि वर्मा के प्रबंधक मथुरा सिंह ने अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विधायक के गोरखपुर से पटना जाने के क्रम में उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनसे 25 लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए गाली गलौज की। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच के लिए वरीय अधिकारियो के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महेशपुर गांव निवासी मोबाइल धारक मुन्ना खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static