सुशील मोदी का हमला- नीतीश कुमार के कारण कुर्मी जाति के हजारों युवा आरक्षण पाने से वंचित

Sunday, Jun 11, 2023-02:07 PM (IST)

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण  कुर्मी जाति के हजारों युवा बिहार में आरक्षण पाने से वंचित रह गए। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कुर्मी युवाओं को जाति प्रमाणपत्र देने और क्रीमी लेयर संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने जैसे गंभीर मामलों में मनमानी की, जिसका खामियाजा कई पीढियों को भुगतना  पड़ा। 

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार कुर्मी जाति का नहीं, कुर्मी (महतो) झारखंड स्वशासी क्षेत्र के ओबीसी होने का जाति प्रमाणपत्र जारी करती रही। यह बिल्कुल असंवैधानिक है। मोदी ने कहा कि ओबीसी में क्रीमी लेयर का निर्धारण करते समय इस वर्ग के लोगों के वेतन के साथ उनकी कृषि आय को नहीं जोड़ने का नियम है, लेकिन इसकी धज्जी उड़ा कर हजारों युवाओं को क्रीमी लेयर में दिखाया गया, जिससे वे आरक्षण पाने से वंचित हो गए। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महीने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के अधिकारियों ने कुर्मी जाति और क्रीमी लेयर मामले में गलती स्वीकार की, लेकिन अभी तक इसमें सुधार नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static