VIDEO: Weather Update: आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि...बिहार के इस इलाके में बर्बाद हुई हजारों एकड़ फसल
Sunday, Mar 19, 2023-12:39 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) में अहले सुबह किसानों के ऊपर आफत की बारिश हो गई। देखते ही देखते जिले के 4 प्रखंडों के कुछ क्षेत्रों में गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों तक सफेद चादर बिछ गई। ऐसी स्थिति के लिये मौसम विभाग(weather department) ने 22 तक अलर्ट जारी(alert issued) कर रखा है।