समस्तीपुर के पूसा में 28 फरवरी को होगा तीसरा दीक्षांत समारोह, केंद्रीय कृषि मंत्री लेंगे भाग

Friday, Feb 17, 2023-01:53 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आगामी 28 फरवरी को तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने समस्तीपुर के पूसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 28 फरवरी को होने वाले इस दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह मे 6 सौ 52 पास आउट छात्र- छात्राओं को गोल्ड मेडल समेत अन्य सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

वहीं कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कृषि से संबंधित पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र के कई नवनिर्मित कृषि भवनों का भी उदघाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static