Bihar News: पटना में चोरों ने JDU नेता के फ्लैट में मारी सेंध, उड़ाया लाखों का माल; मचा हड़कंप
Thursday, Oct 30, 2025-12:58 PM (IST)
Bihar News: बिहार के पटना में चोरों ने जदयू के जिलाध्यक्ष के फ्लैट में सेंधमारी कर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही एक लाइसेंसी पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस चुरा रफूचक्कर हो गए। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है। चोरों ने जदयू के वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के फ्लैट में सेंध मारी। बताया जा रहा है कि चोरों ने सुभाष चंद्र सिंह के फ्लैट से करीब 20 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, एक लाइसेंसी पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस चुरा भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात शख्स कपड़े से मुंह ढक कर फ्लैट में जाता हुआ दिखाई दिया।
इस संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि फ्लैट को ताला लगा कर दिवाली के बाद वैशाली स्थित अपने घर चले गए थे। वहीं चोरी की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

