बिहार में कोरोना की स्थिति हुई सामान्य, कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा लेने पर विचार कर रहा शिक्षा विभाग

2/10/2022 10:42:38 PM

 

पटनाः बिहार में अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है। इसी के चलते शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने यह संकेत दिया है कि अगर ऐसा ही रहा तो इस बार कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा जरूर होगी। वहीं सरकार के इस निर्णय के बाद शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम लगातार कोरोना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बिहार में अब कोरोना की बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो परीक्षाएं जरूर ली जाएंगी, ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो। वहीं विजय चौधरी ने कहा कि इसके लिए अगर आरटीई के नियमों में भी कुछ बदलाव करना पड़े तो इसे अवश्य किया जाएगा।

बता दें कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में अब मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े पर गौर करें तो मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static