BPSC में हो रहे प्रश्न-पत्र में उलटफेर की CBI जांच होनी चाहिए- विजय कुमार सिन्हा

Tuesday, Nov 29, 2022-04:48 PM (IST)

पटनाः 67 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर हंगामा जारी है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को विपक्ष के नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीपीएससी में हो रहे प्रश्न-पत्र में उलटफेर की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से छात्रों के साथ गलत किया जा रहा हैं, प्रश्न पत्र में गलती की जा रही है। इसके बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी में हो रहे प्रश्न पत्र में उलटफेर की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री से भी यह आग्रह है कि इस कार्यालय में ऊंचे पद पर बैठे वरीय अधिकारियों की जल्द से जल्द बर्खास्तगी होनी चाहिए।

बता दें कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र कुमार को भी उनके पद से हटाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static