बिहार में किसी स्थल को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं, मंत्री किशन रेड्डी ने दी जानकारी
Tuesday, Apr 04, 2023-02:52 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में किसी सांस्कृतिक स्थल को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सोमवार को लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी गई।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। बिहार में 70 स्मारक और स्थल हैं जिन्हें राष्ट्रीय महत्व के स्मारक घोषित किया गया है और ये भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन हैं। इस सवाल के जवाब में कि क्या सरकार का बिहार और वैशाली जिले में किसी स्मारक को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने का प्रस्ताव है, मंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।''
रेड्डी ने पिछले पांच वर्षों के दौरान बिहार में केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों और स्थलों के संरक्षण और रखरखाव पर खर्च की गई राशि की जानकारी भी दी।