Bihar Politics: तेजस्वी यादव बोले- 'सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में कहीं कोई कठिनाई नहीं'

Tuesday, Oct 17, 2023-02:09 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधान परिषद में मनोनीत सदस्य प्रोफेसर राजवर्धन आजाद ने आज शपथ लिया। बिहार विधान परिषद में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ,सभापति देवेश चंद्र ठाकुर समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह से निकलने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए जातीय गणना के आंकड़े पर बीजेपी को भरोसा नहीं है तो प्रधानमंत्री से कहकर देश में ही जातीय जनगणना करा लेना चाहिए।

'हमारी सरकार जनता की सेवा के लिए करती है काम'
तेजस्वी यादव ने कहा कि लेकिन ऐसा होने वाला है नहीं...क्योंकि बीजेपी के जो प्रधानमंत्री है या फिर भारत सरकार में बैठे लोग हैं, वो चाहते ही नहीं है कि देश में जातीय जनगणना हो। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या चाहता है और क्या करेगा। हमारी सरकार जनता की सेवा के लिए काम करती है, हम तो पूछ रहे हैं भाजपा के लोगों से की एक राज्य बता दीजिए, जहां लाखों की तादाद में बहालिया निकल रही हैं। अब भाजपा को भी लगता है कि जो बिहार में महागठबंधन है, इसका कोई मुकाबला है ही नहीं। चाहे प्रधानमंत्री या फिर अमित शाह 365 दिन भी बिहार में रहेंगे तो महागठबंधन का मुकाबला नहीं कर सकते है।

'सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में कहीं कोई कठिनाई नहीं'
सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों के कयास का बाजार भी चालू रहना चाहिए। सारी बातें पहले आ जाएंगे तो आप लोग बाकी दिन क्या दिखाएगें? सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। जब विधानसभा में 2015 में  ज्यादा सीट थी तब बड़े आसानी से कर लिया गया तो यहां तो 40 सीट है, दिक्कत तो वहां होगा जो लोग कूद-कूद कर गए हैं या फिर जिनको ले जाया गया है, वहां कौन किसको क्या करेगा? आप लोगों को पहले उस पर बात करना चाहिए।

'चरित्र हनन करना बदनाम करना यह बीजेपी का पुराना मॉडल'
वहीं, भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा जो सवाल पूछ रहे हैं, जो सच बोल रहे हैं, उन पर कार्यवाही की जा रही है। एक खास है देश में जिसकी वजह से बीजेपी पार्टी चलती है, उसके बचाव के लिए भाजपा के सांसद क्या-क्या करते हैं और नहीं करते हैं हर एक राजनेता पॉलिटिशियन उनके बारे में जानता है। महुआ मित्रा पढ़ी-लिखी महिला है, जिस कॉलेज से पढ़ीं हैं उस कॉलेज में एडमिशन मिलना बहुत मुश्किल होता है तो उनकी काबिलियत पर तो हम सवाल उठा ही नहीं सकते हैं, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह पार्लियामेंट का गुस्सा निकाल रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि चरित्र हनन करना बदनाम करना यह बीजेपी का पुराना मॉडल रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static