फिर JDU में शामिल हुए पूर्व विधायक मंजीत सिंह, पार्टी ने बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष
Saturday, Jul 10, 2021-05:50 PM (IST)

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की फिर से सदस्यता ग्रहण कर ली और उसके बाद उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष भी बना दिया गया।
मंजीत कुमार सिंह ने जदयू के प्रदेश कार्यालय में सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मंत्री लेसी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ फिर से जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर ललन सिंह और विजय चौधरी ने मंजीत सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि इनका नीतीश कुमार से पारिवारिक रिश्ता रहा है। उनके परिवार ने नीतीश कुमार जैसे नेतृत्व को स्थापित करने में बड़ा योगदान दिया है। इनकी घर वापसी से जदयू मजबूत होगा और फिर से नई ऊंचाई हासिल करेगा।