भागलपुर जंक्शन पर बवाल... युवकों ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा, इजराइल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
Saturday, Sep 06, 2025-05:51 PM (IST)

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जंक्शन से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ युवकों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। साथ ही इज़राइल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पंजाब केसरी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पार्सल वाले सामान पर चढ़कर झंडा लहरा रहा है और उसके साथ वहां मौजूद दूसरे युवक फिलिस्तीन जिंदाबाद, इज़राइल मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों की नजर इस पूरे घटनाक्रम पर नहीं पड़ी। वहीं रेलवे जैसे संवेदनशील स्थान पर खुलेआम विदेशी झंडा लहराने और विवादित नारेबाज़ी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।