रोहतास में मालगाड़ी के डब्बे पलटे तो कैमूर में कई ट्रेनों का रुका पहिया, यात्री हुए परेशान

Wednesday, Sep 21, 2022-02:56 PM (IST)

कैमूरः बिहार के रोहतास जिले में गया दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड में बुधवार को मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण कैमूर के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का पहिया रुक गया।

PunjabKesari

दरअसल, कोलकाता जम्मू तवी, हावड़ा न्यू दिल्ली, सहित कई लोकल स्टेशनों पर भी पैसेंजर ट्रेन खड़ी हो गई है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोरखपुर से सफर कर डेहरी जा रहे यात्री मैनेजर कुशवाहा ने बताया कि मालगाड़ी पलटने के कारण हम लोगों की ट्रेन भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रुकी है, जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेः  रोहतास में मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरने से दिल्ली-हावड़ा मार्ग अवरूद्ध

वहीं घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद रेल विभाग के पदाधिकारी व प्रशासन मौके पर पहुंचे। सभी जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी जब पलटी तो एक कर्मचारी ट्रैक पर काम कर रहा था। ट्रेन को पटरी से उतरते देख वह जान बचाकर भागा, लेकिन भागते-भागते वह घायल हो गया। इस घटना से गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डाउन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static