मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर घटा, पीपापुल से जल्द होगा चार पहिया वाहनों का आवागमन

Monday, Jul 15, 2024-10:12 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार की कई नदियां उफान पर है। बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। अगर बात करें बिहार के मुजफ्फरपुर की तो यहां बागमती नदी का जलस्तर शनिवार देर रात से कम हो रहा है। हालांकि नदी में पानी बढ़ने से खेतों और निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया है।

कटरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला पीपा पुल बागमती नदी के पर बना है। वहीं कुछ दिन पहले बागमदी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इस पुल पर आवागमन बंद हो गया था। हालांकि, अब नदी में पानी कम होते ही पीपापुल से तेजी से आवागमन शुरू हो गया है। पीपापुल के सहारे मोटर साइकल और पैदल लोग आ जा रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही चार पहिया वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा। 

नदी में जलस्तर बढ़ने से टूट जाता है कई गांवों का संपर्क
आपकों बता दे कि जब बागमती नदी में जलस्तर बढ़ता है तो जिले के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट जाता है, लोग कम दूरी तय करने के लिए भी कई किलो मीटर घूम के जाते है, हालांकि अभी वैसी स्थिति नहीं है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static