हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर, इसे कयामत तक किया जाएगा यादः मुख्यमंत्री

Saturday, Jul 29, 2023-12:25 PM (IST)

 

 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर्रम की 10वीं तारीख के अवसर पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नीतीश कुमार ने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरुद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर है। इसे कयामत तक याद किया जाएगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मुहर्रम के अवसर पर राज्यवासियों से अपील की है कि वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाएं। उन्होंने राज्यवासियों से मुहर्रम को आपसी सौहार्द्र के साथ मनाए जाने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static