VIDEO: जनेऊ और मुंडन का चल रहा था कार्यक्रम.. अचानक फायरिंग करने लगा युवक, 3 बच्चे घायल

Friday, Jan 27, 2023-06:31 PM (IST)

बेगूसराय: बेगूसराय में जनेऊ और मुंडन समारोह में गाना बजाना के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली के बारूद लगने से 3 बच्चे घायल हो गए। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है। घायलों में से एक बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है, जबकि दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दरअसल, पहसारा गांव निवासी गुड्डू सिंह के घर में जन्म और मुंडन का कार्यक्रम बीते 26 जनवरी को था। देर शाम घर पर गाना बजाना हो रहा था तभी वहां हर्ष फायरिंग की गई। इस फायरिंग में गाना बजाना देख रहे 3 बच्चों को गोली का बारूद लग गया, जिसमें सुनील सदा का 7 साल का बेटे नंदन कुमार के चेहरे पर बारूद लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि गुड्डू सिंह के एक रिश्तेदार और एक अन्य बच्चा मामूली रूप से जख्मी हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static