विपक्ष के हंगामे के बाद सभा की कार्यवाही स्थगित, विवाद के बाद आज सदन में नहीं पहुंचे थे नीतीश-सिन्हा

3/15/2022 1:12:32 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में सोमवार को सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को दोनों ही सदन में नहीं आए, जिस पर विपक्ष के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पर आसन की अवमानना का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके कारण भोजनावकाश से पूर्व सदन में कोई काम नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

मंगलवार को सभा की कार्यवाही शुरू होने पर जब सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आसन पर नहीं आए तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। उनकी गैरमौजूदगी में पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार आसन पर आकर बैठे और विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों ने सभाध्यक्ष के नहीं आने का मामला उठाया और उन्हें सदन में बुलाने की मांग की।

राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने सभा अध्यक्ष के प्रति असम्मान प्रकट किया, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में सभा अध्यक्ष के आने के बाद ही कार्यवाही चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static