प्रधानमंत्री ने अगर किसी राज्य को ठगने का काम किया है तो वह बिहार: राजद नेता मीसा भारती

5/30/2024 5:39:15 PM

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री ​मोदी (Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अगर किसी राज्य को ठगने का काम किया है तो वह बिहार है।

'प्रधानमंत्री ने 10 साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया'
मीसा भारती ने कहा कि चुनाव अभियान अच्छा रहा, जिस प्रकार जनता का प्यार-आशीर्वाद मिला उसके लिए मैं धन्यवाद करना चाहती हूं। जनता का विश्वास INDIA गठबंधन पर दिख रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 साल में जितने भी वादे किए, एक भी वादा पूरा करने का काम नहीं किया। प्रधानमंत्री ने अगर किसी राज्य को ठगने का काम किया है तो वह बिहार है... बिहार को धोखा देने का काम हुआ... बेरोजगारी-पलायन यहां बड़ी समस्या है।

बता दें कि बिहार की पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के बीच चुनावी टक्कर होगी। बिहार लोकसभा चुनाव 2024 में दो राज्यसभा सांसद अपनी-अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। इस सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static