​"हमें ये एग्जिट पोल मंजूर नहीं", राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही

Sunday, Jun 02, 2024-01:44 PM (IST)

पटना: लोकसभा के लिए चुनाव खत्म हो चुका है। अब 4 जून को नतीजे आएंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने शनिवार को एग्जिट पोल भी जारी कर दिए। एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। इस एग्जिट पोल पर राजद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

"हमें ये एग्जिट पोल मंजूर नहीं"
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमें ये एग्जिट पोल मंजूर नहीं हैं। यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए है... हम अपने समर्थकों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि वे 4 जून तक इंतजार करें। 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और हमें 295 से अधिक सीटें मिलेंगी।

PM मोदी लगातार तीसरी बार संभालेंगे सत्ता!
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं। इसके साथ इन सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन राजग के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।

साथ ही, इन सर्वेक्षणों में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में भाजपा एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है। ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क' के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static